नई दिल्ली:पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से राजधानी के मौसम का मिजाज बदलने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं पूर्वानुमान के अनुसार 27 नवंबर को दिल्ली में हल्की बारिश भी हो सकती है. बारिश होने की वजह से मौसम और भी ठंडा होगा. इससे पहले 10 नवंबर को 5.8 एमएम बारिश हुई थी, जिसकी वजह से लोगों को प्रदूषण से थोड़ी रात मिली थी.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. बताया गया कि यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान था. 24 से 26 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है.