दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Drone Ban in Noida: CM योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, ड्रोन उड़ाने पर बैन - Noida security arrangements

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा आ रहे हैं. इस दौरान नोएडा को 1400 करोड़ और ग्रेटर नोएडा को 1500 करोड़ की परिजनाओं की सौगात मिलेगी.

नोएडा में कल CM योगी का आगमन
नोएडा में कल CM योगी का आगमन

By

Published : Jun 24, 2023, 8:01 PM IST

नोएडा में कल CM योगी का आगमन

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोएडा में आगमन है. यहां उनके द्वारा 718.66 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही धारा 144 सीआरपीसी के तहत किसी भी प्रकार के ड्रोन के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश किया गया है. यह आदेश अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था द्वारा दिया गया है.

ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध: सीएम योगी का 25 जून को जनपद गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था द्वारा शनिवार को धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि शनिवार और रविवार दो दिनों तक गौतमबुद्ध नगर जनपद में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार से किसी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा ड्रोन का संचालन नहीं किया जाएगा. संचालन करने वाले के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

प्राधिकरण की सीइओ का कहना:नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से आम जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. एडवांस अंडरपास के खुल जाने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने जाने वालों को काफी आसानी होगी. उन्होंने बताया कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के लोगों को मुख्यमंत्री के द्वारा बड़ी सौगात दी जाएगी, जो यहां के लोगों के लिए एक गर्व की बात होगी.

ये भी पढ़ें:Foundation Day: नोएडा प्राधिकरण का 48वां स्थापना दिवस, 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

गौरतलब है कि रविवार को CM योगी नोएडा में करीब 8 घंटे रहेंगे. इस दौरान नोएडा को 1400 करोड़ और ग्रेटर नोएडा को 1500 करोड़ की परिजनाओं की सौगात मिलेगी. CM योगी रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा के बाद पर्थला सिग्नेचर ब्रिज, एडवेंट अंडर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पुलिस को मिलने वाले नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण: आगामी वर्ष के लिए 4378 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details