नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोएडा में आगमन है. यहां उनके द्वारा 718.66 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही धारा 144 सीआरपीसी के तहत किसी भी प्रकार के ड्रोन के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश किया गया है. यह आदेश अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था द्वारा दिया गया है.
ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध: सीएम योगी का 25 जून को जनपद गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था द्वारा शनिवार को धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि शनिवार और रविवार दो दिनों तक गौतमबुद्ध नगर जनपद में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार से किसी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा ड्रोन का संचालन नहीं किया जाएगा. संचालन करने वाले के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
प्राधिकरण की सीइओ का कहना:नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से आम जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. एडवांस अंडरपास के खुल जाने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने जाने वालों को काफी आसानी होगी. उन्होंने बताया कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के लोगों को मुख्यमंत्री के द्वारा बड़ी सौगात दी जाएगी, जो यहां के लोगों के लिए एक गर्व की बात होगी.