दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बस और टेंपो में हल्की सी टक्कर के बाद भिड़े चालक, वीडियो वायरल - बस और टेंपो चालक के बीच झगड़ा

नोएडा के सेक्टर 39 में बीच सड़क पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां बस चालक और टेंपो चालक ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, निजी बस और मालवाहक टेंपो में हल्की सी टक्कर होने के बाद दोनों झगड़े पर उतर आए.

ncr news in hindi
बस और टेंपो में टक्कर के बाद हंगामा

By

Published : Jan 19, 2023, 12:37 PM IST

बस और टेंपो में टक्कर के बाद हंगामा

नई दिल्ली/नोएडा: रोडरेज की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं. छोटी-छोटी बातों पर लोग आपा खो देते हैं और सड़क के बीच में ही हंगामा शुरू हो जाता है. ऐसी ही एक घटना बुधवार रात को नोएडा के थाना 39 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 38 के बिजली घर गेस्ट हाउस के सामने हुई. निजी बस और मालवाहक टेंपो में हल्की सी टक्कर हो गई. इससे बस का साइड मिरर टूट कर गिर गया. इसके बाद नशे में धुत टेंपो चालक और उसके क्लीनर ने टेंपो को बीच सड़क पर रोक कर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, सड़क से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टेंपो को बीच सड़क में रोककर किस प्रकार नशे में धुत टेंपो चालक और उसका क्लीनर दबंगई दिखा रहा है. दोनों पक्षों में पहले गुत्था गुत्थी हुई और मारपीट शुरू हो गई. इस बीच एक व्यक्ति डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ता है और मारपीट करने की कोशिश करता है. टेंपो चालक ईंट लेकर हमला करने कि कोशिश करता है. बस में सवार लोगों ने दोनों को अलग किया. इसके बाद भी टेंपो चालक हंगामा काफी देर तक करता रहा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली विधानसभा: रिपोर्ट के बाद विधायकों ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और वित्त सचिव को निलंबित करने की मांग की

सूचना देने पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में एसीपी 1 नोएडा रजनीश वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में है और पूरी जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सेक्टर 39 को निर्देशित किया गया है. वायरल वीडियो में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :डाटा लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने वित्त मंत्रालय के संविदा कर्मचारी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details