नई दिल्ली:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. राजधानी दिल्ली के बॉर्डर को अब अगले एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला लिया गया है.
दिल्ली के सारे बॉर्डर सील होने से परेशान चालक इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों और गाड़ियों को जाने की इजाजत होगी. इसके बाद से दिल्ली के बॉर्डर पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. लोगों को जाम की समस्या से कई घंटों तक जूझना पड़ रहा हैं. सिर्फ पास कार्ड धारकों को ही दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 5 से जुड़ी रियायतों का ऐलान किया. लेकिन सबसे बड़ा फैसला दिल्ली के बॉर्डर को सील करने का रहा.
अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर जनता से सुझाव भी मांगे हैं, जो शुक्रवार की शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सभी की है और यहां स्वास्थ्य सेवाएं सबसे बेहतर होने के कारण देश भर से लोग इलाज कराने आते हैं. दिल्ली किसी का इलाज करने से मना नहीं कर सकती है. लेकिन अभी बॉर्डर खोलने पर कोविड बेड कुछ ही दिनों में भर सकते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आने वाले शुक्रवार यानी की 5 जून तक दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे हैं. वॉट्सऐप नंबर 8800007722 या ईमेल- delhicm.suggestions@gmail.comपर सुझाव भेजे जा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1031 पर कॉल करके भी सुझाव रिकॉर्ड कराने की सुविधा होगी.