नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण दिल्ली में अधिकतर मौतें भी हृदय रोग के कारण ही हो रही है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि लोगों को हृदय रोग या हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं है. जब भी किसी को हार्ट अटैक आता है तो वह उसके लक्षणों को नहीं पहचानता और उपचार करने में लापरवाही कर देता है. इस वजह से मरीज की मौत हो जाती है. इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया में लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और लोगों को हृदय रोग उनके कारण, निवारण, लक्षण आदि के बारे में जागरूक किया जाता है.
दिल्ली में अक्टूबर के महीने में प्रदूषण की समस्या चरम पर होती है. पंजाब, हरियाणा सहित दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में धान की पराली जलाने से उसका धुआं हवा में गंभीर प्रदूषण पैदा कर देता है, जिसके चलते करीब दो ढाई महीने तक दिल्ली की हवा अत्यंत खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाती है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब श्रेणी में रहता है और अधिकतर समय 400 के पार रहता है. इसके चलते सरकार को कई तरह की पाबंदियां लगानी पड़ती हैं, जिससे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. तमाम उपायों के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सामान्य नहीं होता और यह प्रदूषण सांस के जरिए लोगों के फेफड़े और हृदय में पहुंचकर हार्ट संबंधी बीमारियों को जन्म देता है.
विश्व हृदय दिवस के मौके पर आईए जानते हैं कि दिल्ली में क्या है हृदय रोगियों की स्थिति और कितनी मौतें हृदय रोग की वजह से हो रही हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के संजीवन अस्पताल के निदेशक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेम अग्रवाल से बात की.
सवालः शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में हार्ट के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ रही है. दिल्ली सहित अन्य मेट्रो सिटी में भी यही स्थिति है, इसका क्या कारण है?
जवाबःगांव की तुलना में शहरों में लोगों का जीवन ज्यादा भागदौड़ भरा होता है, जिसके चलते उनकी दिनचर्या खराब रहती है. समय पर खाना, समय पर सोना और एक्सरसाइज करना यह सब नहीं हो पता है, जिसकी वजह से लोगों को हार्ट की बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती है. एक बड़ा शहर होने के कारण दिल्ली में भी इसी वजह से हार्ट के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जाती है.
सवालः हार्ट अटैक का बड़ा कारण क्या है? इसके क्या लक्षण होते हैं? लक्षण महसूस होने पर क्या करना चाहिए?
जवाब:हार्ट अटैक से पहले सीने में दर्द, शरीर में दर्द के साथ थकान, चक्कर आना, हार्टबीट का बढ़ना, सांस फूलना, सीने में जकड़न महसूस होना आज शामिल है. यह लक्षण महसूस होने पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए और डॉक्टर के पास जाकर जांच करानी चाहिए जिससे की हार्ट अटैक की स्थिति का पता चल सके और समय पर इलाज लिया जा सके.
सवालः हार्ट अटैक की स्थिति में गोल्डन पीरियड किसे कहते हैं? गोल्डन पीरियड में अगर मरीज समय पर अस्पताल पहुंच जाए तो क्या उसकी जान बच सकती है?
जवाबःहार्ट अटैक होने पर पहले एक घंटा बहुत ही कीमती होता है. इस एक घंटे के अंदर अगर मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाए और उसे इलाज मिल जाए तो निश्चित तौर पर उसकी जान बच सकती है. इस पहले एक घंटे को ही गोल्डन पीरियड कहते हैं, जिसके अंदर मरीज का अस्पताल में पहुंचना बहुत जरूरी होता है.
सवालः दिल्ली में हर साल अक्टूबर की शुरुआत से लेकर पूरे नवंबर महीने तक भीषण प्रदूषण रहता है और यहां की हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाती है. इससे हार्ट की बीमारी होने का कितना खतरा है?
जवाब: प्रदूषण भी इस बीमारी के होने का एक कारण है. इसके अलावा मोटापा, हाइपरटेंशन, शुगर, ब्लड प्रेशर भी हार्ट की बीमारी होने का कारण होते हैं. यह सारी चीज खान-पान और खराब दिनचर्या के कारण पैदा होती हैं. दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी होने के चलते बड़ी संख्या में यहां पर अधिक प्रदूषण होता है. वाहनों का प्रदूषण, फैक्ट्री का प्रदूषण अधिक होता है जो लोगों की सेहत पर सीधे असर डालता है.