दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DSCI: डॉ. प्रज्ञा शुक्ला बनी कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लेने वाली पहली महिला डॉक्टर - दिल्ली में कोरोना वैक्सीन

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के मेडिकल ऑनकोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा शुक्ला कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक पाने वाली पहली महिला डॉक्टर बनी.

Dr pragya shukla became first female doctor to have second dose of covid vaccine
डॉ. प्रज्ञा शुक्ला

By

Published : Feb 14, 2021, 3:40 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की शुरुआत हो गई. खास बात ये है कि दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के मेडिकल ऑनकोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने भी दूसरे डोज की वैक्सीन ली और ऐसा करने वाली वे देश की पहली महिला डॉक्टर बन गईं.

सेकेंड डोज लेने वाली पहली महिला डॉक्टर बनी डॉ. प्रज्ञा शुक्ला

पहला डोज लेने वाली पहली महिला डॉक्टर

बता दें कि 16 जनवरी को जब देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी, तब दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना के इलाज और वैक्सीनेशन की नोडल ऑफिसर होने की वजह से लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने के लिए डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने खुद डीएम से रिक्वेस्ट कर अस्पताल में पहला डोज लगवाया था. इसकी वजह से वे ना सिर्फ अपने अस्पताल में और दिल्ली में बल्कि पूरे देश में वैक्सीन लगवाने वाली पहली महिला डॉक्टर बन गई थीं.

नहीं हुई कोई परेशानी

डॉ. शुक्ला का कहना है कि वैक्सीन को लेकर अभी भी लोगों में बड़ी झिझक है. इसलिए उन्होंने खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाया था. उनका कहना है कि पहला डोज लेने के बाद अगले दिन उन्हें हल्का बुखार और थोड़ी कमजोरी महसूस हुई थी.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने पिछले 5 दिनों में 320 लोगों को लगाया टीका

लेकिन उसके बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने सामान्य दिनों की तरह अपना सारा काम किया. इसलिए अब वे दूसरे लोगों से भी अपील करती हैं कि वे सारी झिझक को छोड़ कर कोरोना को मात देने के लिए आगे आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details