नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की शुरुआत हो गई. खास बात ये है कि दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के मेडिकल ऑनकोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने भी दूसरे डोज की वैक्सीन ली और ऐसा करने वाली वे देश की पहली महिला डॉक्टर बन गईं.
पहला डोज लेने वाली पहली महिला डॉक्टर
बता दें कि 16 जनवरी को जब देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी, तब दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना के इलाज और वैक्सीनेशन की नोडल ऑफिसर होने की वजह से लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने के लिए डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने खुद डीएम से रिक्वेस्ट कर अस्पताल में पहला डोज लगवाया था. इसकी वजह से वे ना सिर्फ अपने अस्पताल में और दिल्ली में बल्कि पूरे देश में वैक्सीन लगवाने वाली पहली महिला डॉक्टर बन गई थीं.