नई दिल्ली: 30 मई 2019 की शाम को मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान दिल्ली के चांदनी चौक से भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
टीम मोदी 2.0: डॉ. हर्षवर्धन ने ली मंत्री पद की शपथ - PM Modi
हर्षवर्धन लगातार दूसरी बार केंद्र में मंत्री बने हैं. इससे पहले वे 2014 लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद मंत्री बने थे.
डॉ. हर्षवर्धन ने ली मंत्री पद की शपथ
बता दें कि हर्षवर्धन लगातार दूसरी बार केंद्र में मंत्री बने हैं. इससे पहले वे 2014 लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद मंत्री बने थे. तब डॉ. हर्षवर्धन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी विज्ञान मंत्री थे.
इस बार हर्षवर्धन ने कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक की लोकसभा सीट से 2 लाख 28 हजार वोटों से मात दी है. वहीं इससे पहले 2014 में हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष को हराया था.
Last Updated : May 30, 2019, 10:46 PM IST