दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीस हजारी झड़प: पुलिस वालों ने की हदें पार, निहत्थे वकीलों पर चली गोलियां- सुभाष चोपड़ा

डीपीसीसी अध्यक्ष वकीलों से मिलने तीस हजारी कोर्ट गए. वकीलों पर किए गए कातिलाना हमले कि निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की.

By

Published : Nov 2, 2019, 9:55 PM IST

डीपीसीसी अध्यक्ष तीस हजारी

नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जहां अफरा-तफरी का माहौल बना तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा वकीलों से मिलने के लिए तीस हजारी कोर्ट पहुंचे.

वकीलों से मिलने तीस हजारी कोर्ट पहुंचे डीपीसीसी अध्यक्ष,

'पुलिस वालों ने की हदें पार'

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर किए गए कातिलाना हमले कि निंदा करता हूं. पुलिस ने सारी हदें पार करते हुए निहत्थे वकीलों पर गोलियां चला कर ये साबित कर दिया है कि जब बीजेपी की केंद्र सरकार के राज में वकील सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे.

'कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी'
चोपड़ा ने कहा कि जिन पुलिसवालों ने वकीलों पर कातिलाना हमला किया है, उनको तुरंत अरेस्ट करके कठोर कार्रवाई की जाए. डीसीपीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि यदि दोषी पुलिसवालों पर जल्द से जल्द उचित एक्शन नहीं हुआ तो दिल्ली कांग्रेस सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details