दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एंड्रयूज गंज को सैनिटाइज करवाने में जुटे अभिषेक दत्त - कोरोना वायरस

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त की देखरेख में एंड्रयूज गंज वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी गली-मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी है. साथ ही उन्होने कहा कि जो गलती विदेशों ने की है, वह हम ना करें.

DPCC Vice President Abhishek Dutt sanitizing andrews ganj ward in delhi
एंड्रयूज गंज वार्ड को सैनिटाइज करवा रहे पार्षद

By

Published : Apr 21, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. लॉकडाउन के बाद भी कई गली मोहल्लों में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है. इसे देखते हुए एंड्रयूज गंज वार्ड से निगम पार्षद और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त की निगरानी में एंड्रयूज गंज वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी है. वहीं अभिषेक दत्त ने कहा कि जो गलती विदेशों ने की वह हम ना करें और अपने फ्रंटलाइन वॉरियर्स जैसे कि पुलिस, डॉक्टर आदि को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी संभावित उपकरण मुहैया कराएं तभी इस संक्रमण को रोका जा सकेगा.

एंड्रयूज गंज वार्ड को सैनिटाइज करवा रहे पार्षद
बेवजह बाहर घूमने वालों पर ध्यान
वहीं एंड्रयूज गंज वार्ड से निगम पार्षद और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने कहा कि पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम जारी है जिस पर वह खुद विशेष नजर बनाए हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है के कोई बेवजह बाहर ना घूमें और सभी गली मोहल्लों को सैनिटाइज किया जा सके.
सुरक्षा उपकरण मुहैया कराना जरूरी
वहीं अभिषेक दत्त ने कहा कि विदेशों में महामारी के फैलने का सबसे बड़ा कारण यह था कि वहां पर जो कोरोना फ्रंट फाइटर्स थे जैसे कि पुलिस, सफाई करमचारी, डॉक्टर आदि उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया नहीं कराए गए, जिससे इस महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. यही गलती भारत सरकार भी दोहरा रही है. उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर कमिश्नर, मंत्री आदि सभी सरकारी महकमों से अपील कर रहे है कि सभी कोरोना फ्रंट फाइटर्स को जरूरी उपकरण मुहैया कराए जाएं, जिससे कोरोना संक्रमण से उनकी सुरक्षा हो सके. तभी सही मायने में संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details