दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जल्द हो सकता है DPCC अध्यक्ष पद का ऐलान, सोनिया गांधी ले रहीं हैं फीडबैक

दिल्ली कांग्रेस कमेटी की कमान को लेकर चल रही जद्दोजहद कब तक पूरी होगी. इसको लेकर दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

शर्मिष्ठा मुखर्जी etv bharat

By

Published : Sep 15, 2019, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व-मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद खाली पड़ा है. वहीं सोनिया गांधी अभी तक यह फैसला नहीं ले सकी है कि आखिर कौन अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेगा.

DPCC अध्यक्ष पद के लिए फीडबैक

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए सोनिया गांधी लगातार वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पद की उम्मीदवारी तय होने की संभावना है.

'अध्यक्ष पद से काम पर कोई असर नहीं'
जिस तरह से लगातार सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग कर रही हैं. उससे यह माना जा रहा है कि यह पद जल्द ही सुनिश्चित होगा. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर किसी के नियुक्ति ना होने के चलते ऐसा कहीं भी नहीं है कि किसी काम पर फर्क पड़ रहा हो, तीनो कार्यकारी अध्यक्ष एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

सब एकसाथ मिलकर करेंगे काम
अध्यक्ष पद तय होने को लेकर शर्मिष्ठा मुखर्जी से जब यह सवाल पूछा गया कि पार्टी हाईकमान डीपीसीसी अध्यक्ष पद पर क्या किसी महिला को जिम्मेदारी दे सकती है? तो इस पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए महिला या पुरुष नहीं देखना चाहिए. जिम्मेदारी किसी को भी दी जाए उसमें सब एक साथ मिलकर काम करेंगे.

उनका कहना है कि पार्टी हाईकमान की अध्यक्ष खुद एक महिला हैं और वह महिलाओं की जिम्मेदारी को अच्छे से जानती हैं. पार्टी हाईकमान जो भी फैसला लेगा वही डीपीसीसी के लिए बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details