नई दिल्ली: स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम के जरिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार की विफलताओं को आम आदमी के सामने लाएगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक तक आम लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ता ऑनलाइन माध्यम से अपना अनुभव और अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिसे दिल्ली कांग्रेस सरकार के समक्ष रखेगी.
'श्रमिक हो रहे परेशान'
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज श्रमिकों की हालत किसी से छिपी नहीं है. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों की सहायता के वादे तो किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत इससे ठीक उलट है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस द्वारा स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां आम लोग और कांग्रेसी कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान हुए अपने अनुभव और शिकायतों को ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. जिसे कांग्रेस, सरकार के समक्ष रखेगी.