दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'स्पीक अप इंडिया' के जरिए सरकार की विफलताओं को आम लोगों के सामने लाएगी DPCC - स्पीक अप इंडिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज श्रमिकों की हालत किसी से छिपी नहीं है. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों की सहायता के वादे तो किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत इससे ठीक उलट है.

dpcc president
'स्पीक अप इंडिया' को लेकर डीपीसीसी ने दी जानकारी

By

Published : May 27, 2020, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम के जरिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार की विफलताओं को आम आदमी के सामने लाएगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक तक आम लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ता ऑनलाइन माध्यम से अपना अनुभव और अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिसे दिल्ली कांग्रेस सरकार के समक्ष रखेगी.

'स्पीक अप इंडिया' को लेकर डीपीसीसी ने दी जानकारी



'श्रमिक हो रहे परेशान'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज श्रमिकों की हालत किसी से छिपी नहीं है. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों की सहायता के वादे तो किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत इससे ठीक उलट है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस द्वारा स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां आम लोग और कांग्रेसी कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान हुए अपने अनुभव और शिकायतों को ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. जिसे कांग्रेस, सरकार के समक्ष रखेगी.

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकारों के लाख दावों के विपरीत आज भी श्रमिक पैदल चलने को मजबूर हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं. हमेशा ये सुनने में आ रहा है कि श्रमिकों के लिए चलाई जा रही गाड़ियों में भी मजदूरों की मौत हो रही है क्योंकि ना तो उन्हें खाने को मिल रहा है और ना ही पीने को पानी.



'आम लोगों को आर्थिक सहायता दे सरकार'

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है लेकिन लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला. इसलिए जरूरी है कि केंद्र सरकार सभी लोगों के खाते में तुरंत 10 हजार रुपये और अगले 6 महीने तक साढ़े 7 हजार रुपये हर महीने ट्रांसफर करे ताकि इस मुसीबत के समय आम आदमी अपना गुजारा कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details