नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने चीन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रम से ग्रसित मोदी सरकार चीनी सैनिकों द्वारा हमारी सीमा में घुसपैठ और हमारी सरजमीं पर चीनी कब्जे को खारिज करती आ रही है. लेकिन सीमा की स्थिति इससे उलट है.
ज्ञात रहे कि लद्दाख सीमा पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौधरी कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल किए और कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन सवालों के जवाब चाहती है.
केंद्र सरकार से पूछे ये सवाल
1. प्रधानमंत्री ने साल 2013 में चीनियों के शत्रुतापूर्ण व्यवहार के बावजूद भी फंड में चीनी पैसा स्वीकार क्यों किया
2.क्या प्रधानमंत्री को विवादास्पद कंपनी हुवेई से 7 करोड़ रुपए मिले. क्या हुवेई का संबंध चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से है?
3.क्या टिक टॉक के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी ने पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ रुपए का योगदान दिया है?