दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना - लद्दाख सीमा

लद्दाख सीमा पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

dpcc president targeted central government on china issue
चौधरी अनिल कुमार

By

Published : Jun 29, 2020, 2:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने चीन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रम से ग्रसित मोदी सरकार चीनी सैनिकों द्वारा हमारी सीमा में घुसपैठ और हमारी सरजमीं पर चीनी कब्जे को खारिज करती आ रही है. लेकिन सीमा की स्थिति इससे उलट है.

ज्ञात रहे कि लद्दाख सीमा पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौधरी कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल किए और कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन सवालों के जवाब चाहती है.

केंद्र सरकार से पूछे ये सवाल

1. प्रधानमंत्री ने साल 2013 में चीनियों के शत्रुतापूर्ण व्यवहार के बावजूद भी फंड में चीनी पैसा स्वीकार क्यों किया

2.क्या प्रधानमंत्री को विवादास्पद कंपनी हुवेई से 7 करोड़ रुपए मिले. क्या हुवेई का संबंध चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से है?

3.क्या टिक टॉक के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी ने पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ रुपए का योगदान दिया है?

4.क्या पेटीएम जिसमें 38% हिस्सेदारी चीनी कंपनी की है. उसने इस पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपए का योगदान दिया?

5.क्या चीनी कंपनी शाओमी ने पीएम केयर्स फंड में 15 करोड़ रुपए का योगदान दिया है?

6.क्या चीनी कंपनी ओप्पो ने पीएम केयर्स फंड में में 1 करोड़ रुपये दिए हैं?

7. क्या प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएनआरएफ में प्राप्त किए गए डोनेशन को पीएम केयर्स फंड में भेज दिया, यदि हां, तो उन्होंने कितने सौ करोड़ों रुपए भेजे?

'कैसे होगी देश की रक्षा'

चौधरी अनिल कुमार ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि भारत का प्रधानमंत्री चीनी कंपनियों से सैकड़ों करोड़ रुपए का डोनेशन लेंगे, तो वह चीनी हमले से देश की रक्षा किस प्रकार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details