नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सोमवार को कहा कि दिल्ली पुलिस के जरिए मेरे खिलाफ की गई एफआईआर मेरे हौसले को तोड़ नहीं सकती. उन्होंने कहा कि इससे मेरा इरादा और मजबूत हो गया है और जहां कहीं भी गरीबों को मदद की जरूरत होगी, हम वहां उनकी मदद करेंगे.
'जारी रहेगी गरीबों की सेवा'
मेरे खिलाफ दर्ज FIR नहीं तोड़ सकती मेरा हौसला: चौधरी अनिल कुमार
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया था. फिर उन्हें जमानत मिल गई थी. इसी बीच उन्होंने सोमवार को कहा कि दिल्ली पुलिस के जरिए मेरे खिलाफ की गई एफआईआर मेरे हौसले को तोड़ नहीं सकती.
चौधरी अनिल की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण जब श्रमिक लोग भयंकर संकट की स्थिति से गुजर रहे हैं और अगर इनकी मदद करना एक अपराध है, जिसके लिए हमें दोषी ठहराया गया है तो हमें इसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति और इतिहास लोगों की सेवा करने का रहा है. जब यह प्रवासी श्रमिक कठिनाइयों से गुजर रहे हैं तो दिल्ली कांग्रेस गरीब प्रवासी श्रमिकों की ना केवल मदद कर रही है बल्कि कांग्रेस के इतिहास को जीवंत कर रही है.
'नाकामियों को छिपा रही दिल्ली सरकार'
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है. आइसोलेशन सेंटर में रखे गये इन गरीब श्रमिकों की स्थिति इतनी दयनीय है, लेकिन सरकार चाहती है कि इनकी हालत का लोगों को ना पता चले. ऐसे कठिन समय में अरविंद केजरीवाल टीवी शो में व्यस्त हैं और राजधानी में कोरोना महामारी के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए समय पर जांच तक नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि आइसोलेशन केंद्रों में प्रवासी श्रमिक इतनी अधिक संख्या में है की उनकी लाइने सड़कों तक लग रही है, लेकिन किसी भी अधिकारी को इन श्रमिकों की परवाह नहीं है.