नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने केंद्र की भाजपा सरकार और केजरीवाल की दिल्ली सरकार की पेट्रोल और डीजल की लगातार कीमतों को बढ़ाने पर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बिना किसी मानवीय विचार के 17 दिन से पेट्रोल और डीजल की दरें प्रतिदिन बढ़ रही है, जबकि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों से लोग पहले से ही परेशान है.
दिल्ली प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी है, तो सरकार इस संकट की घड़ी में उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने की बजाय सरकार गरीब लोगों की कीमत पर पैसा कमा रही है. उन्होंने कहा कि आज 2014 की तुलना में पेट्रोल पर 260 प्रतिशत और डीजल पर 820 प्रतिशत अधिक एक्साईज ड्यूटी के रुप में टैक्स वसूला जा रहा है.
'दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें कम'
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में बढ़ोतरी करके दिल्ली के लोगों की परेशानियों को बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 में पेट्रोल और डीजल पर वैट 15 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे आम नागरिक को पेट्रोल-डीजल के लिए लगभग 80 रुपये प्रति लीटर देने पड़ रहे हैं जबकि दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं.