नई दिल्ली:आज अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस है. विश्व ओजोन दिवस हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है. ओजोन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करना है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि ओजोन हमारे लिए जीवन दायी है. अगर ओजोन लेयर खत्म हो गया तो धरती पर जीवन भी खत्म होने के कगार पर आ जाएगी. विश्व ओजोन डे पर हम सब साथ मिलकर संकल्प लें कि हम हर हालत में प्रदूषण कम करेंगे और वो हर काम करेंगे जिससे ओजोन लेयर सुरक्षित रहे.
वहीं अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट करते हुए अपनी संसद तक जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने वाली एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा कि यह विश्व ओजोन डे पर आइए हम सभी प्रण लेते है कि पृथ्वी के 'रक्षक की रक्षा' करने में अपना योगदान देने के लिए हर संभव प्रयास करें.