दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना में मूर्ति विसर्जन पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, तैनात रहेंगे सिविल डिफेंस के वालेंटियर्स - यमुना में मूर्ति विसर्जन

गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा के दौरान अगर आप ने यमुना में मूर्ति विसर्जन किया तो 50 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. डीपीसीसी ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 9:41 PM IST

नई दिल्लीःगणेश चतुर्थी और दुर्गापूजा के बाद लोग नदियों में मूर्तियां व पूजा सामग्री प्रवाहित करते हैं. दिल्ली में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने गाइड लाइन जारी कर यमुना नदी में मूर्तियां प्रवाहित करने पर रोक लगाई है. इसके बावजूद भी ऐसा करने वालों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगेगा. इतना ही नहीं निगरानी के लिए यमुना नदी के पुलों पर सिविल डिफेंस के चार-चार वालेंटियर्स तैनात रहेंगे.

डीपीसीसी ने अपनी वेबसाइट पर दो पेज की गाइडलाइन अपलोड की है. इसमें डीपीसीसी ने नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के 2019 और 2022 में जारी किए गए आदेश अनुरूप गंगा व उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जित करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. यह जुर्माना पर्यावरण क्षतिपूर्ति के तौर पर लगाया जाएगा. इतना ही नहीं एनएमसीजी प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के सेक्शन पांच के तहत नदियों को प्रदूषित करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना या जेल का भी प्रावधान है. जेल व जुर्माना दोनों भी हो सकता है. दरअसल, मूर्तियों का निर्माण कैमिकल - मर्करी, जिंग आक्साइड, लेड, क्रोमियम, कैडमियम आदि से होता है. ऐसे में मूर्तियां पानी में प्रवाहित होने पर जल प्रदूषण होता है और जलीय जीवों के लिए खतरा बढ़ जाता है.

डीपीसीसी ने सिविक एजेंसियों को मूर्ति विसर्जन के लिए अस्थाई तौर पर तालाब बनाने को कहा है. एमसीडी व दिल्ली पुलिस वाहनों को चेक करे, जिससे कोई यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन करने न जाए. इसके साथ ही एमसीडी ऐसी मूर्तियां बनाने वालों पर भी कार्रवाई करे, जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हैं. डीपीसीसी विसर्जन से पहले और अंत में पानी की जांच करेगी कि प्रदूषण तो नहीं हुआ. डीपीसीसी ने जुर्माना लगाने के लिए अपने क्षेत्र में टीम बनाएंगे, विभिन्न संस्थाओं की मदद से लोगों को भी जागरूक किया जाएगा.

डीपीसीसी की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों और रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से अपील की गई है कि मूर्ति विसर्जन टब या बाल्टी में करें. बीते वर्ष कई जगह लोगों ने टब में मूर्ति विसर्जन किया था. मिट्टी और पानी को गमले में प्रयोग कर किया था. डीपीसीसी ने अपील की है कि किसी भी नदी, तालाब व जोहड़ में मूर्ति विसर्जन न करें.

ये भी पढ़ें :डीपीसीसी के आदेश के बाद भी यमुना में मूर्ति विसर्जन, बताया आस्था के साथ खिलवाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details