दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय पर निजी स्कूलों से भेदभाव करने का आरोप, DPA ने LG और CM को लिखा पत्र - DPA ने LG और CM को लिखा पत्र

शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों के 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर पास करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर पैरेंट्स एसोसिएशन (डीपीए) की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने शिक्षा निदेशालय पर निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

DPA accuses Directorate of Education of discriminate with private schools
शिक्षा निदेशालय पर निजी स्कूलों से भेदभाव करने का आरोप

By

Published : Feb 26, 2021, 4:10 AM IST

नई दिल्ली:शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों के 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर पास करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर पैरेंट्स एसोसिएशन ( डीपीए ) की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने शिक्षा निदेशालय पर निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

उपराज्य़पाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अपराजिता गौतम ने इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि सारी सहूलियत केवल सरकारी स्कूलों को दी जा रही है और निजी स्कूलों के छात्रों और अभिभावकों को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है.

सौतेला व्यवहार करने का आरोप
अपराजिता गौतम ने पत्र में लिखा है कि शिक्षा निदेशालय लगातार निजी स्कूलों के छात्रों और अभिभावकों के साथ सौतेला व्यवहार करता आ रहा है. सरकारी स्कूलों के छात्रों की परीक्षा संबंधित जो निर्देश जारी हुए हैं, उसमें निजी स्कूलों का कोई जिक्र तक नहीं है, जबकि कई बार शिक्षा निदेशालय से 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा का विकल्प देने को लेकर पत्र लिखा गया है. लेकिन अभी तक इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई है.

सड़कों पर उतरेंगे अभिवावक

गौतम का कहना है कि अगर इसी तरह शिक्षा निदेशालय निजी स्कूलों को संगरक्षण देता रहेगा और अभिभावकों और छात्रों की समस्याओं को अनदेखा करेगा तो मजबूरन अभिवावकों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details