नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में तीन महिलाओं ने अपने-अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. दहेज उत्पीड़न के तीनों ही मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र का है. पहला मामला थाना फेस टू का है. दूसरा मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. वहीं, तीसरा मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है.
पहला मामला: नोएडा के गेझा गांव की ललिता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी मार्च 2019 में गाजियाबाद निवासी कुलदीप संग हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अप्रैल 2023 में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला ने पति कुलदीप, सास राजकली, ननद सोना, ललिता और चचिया ससुर होशियार के खिलाफ थाना फ़ेस 2 पर केस दर्ज कराया है.
दूसरा मामला: थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-119 निवासी हिमानी उपाध्याय ने बताया कि उसका विवाह फरवरी 2022 में सेक्टर-121 क्लियो काउंटी निवासी कनिष्क ध्यानी संग हुआ था. शादी के एक माह बाद ससुराल पक्ष के लोग महिला को कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे. पति समेत अन्य लोगों ने महिला से 60 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू कार की मांग की. जब महिला इसे लाने से इनकार किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की. महिला ने गर्भपात होने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में पति, ससुर लक्ष्मी चंद ध्यानी और सास भावना के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.