दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'डोनेट फॉर देश' कैंपन की शुरुआत, अजय माकन ने 1.38 लाख रुपये पार्टी को किया डोनेट - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

Congress Donation Campaign: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस डोनेट फॉर देश अभियान चला रही है. जिसका गुरुवार को दिल्ली में शुभारंभ किया गया. इस अभियान के जरिए पार्टी लोगों से चंदा मांग रही है.

दिल्ली में 'डोनेट फॉर देश' कैंपन की शुरूआत
दिल्ली में 'डोनेट फॉर देश' कैंपन की शुरूआत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए क्राउडफंडिंग 'डोनेट फॉर देश' अभियान की जोरदार तरीके से शुरुआत की. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने की. पार्टी के कोषाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने 1.38 लाख रुपए www.donateinc.in पर डोनेट करके इस अभियान की शुरुआत की. अजय माकन दिल्ली से विधायक, मंत्री, सांसद व केंद्रीय मंत्री रहे हैं. इस दौरान लवली ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में माकन को प्रमाण पत्र भी सौंपा.

लवली ने कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'डोनेट फॉर देश' कार्यक्रम एक ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम है. इसका मकसद केवल धन संग्रह नहीं है, बल्कि इसका असली मकसद बूथ स्तर पर कांग्रेस से सहानूभूति रखने वाले लोगों से सीधे तौर पर जुड़ना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम जनता के सहयोग से ही पार्टी के लिए चंदा इकट्ठा किया है. पार्टी इस कार्यक्रम को ऑनलाईन इसी नियत से चला रही है कि किसी पर दवाब न बने और इसमें सब कुछ पारदर्शी रहेगा.

अजय माकन ने घोषणा की कि 28 दिसंबर से पार्टी घर-घर जाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. क्योंकि इस दिन कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस है. वहीं, अरविंद लवली ने कहा कि दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के सभी 13760 पोलिंग बूथों पर इस कार्यक्रम को घर-घर जाकर धरातल पर उतारेंगे, जिससे संगठन को मजबूत करने में और मदद मिलेगी. उन्होंने स्वयं भी 1,38,000 रुपये का योगदान इस मौके पर दिया.

माकन ने कहा कि दिल्ली हमेशा से ही न केवल पार्टी के हर कार्यक्रम अग्रणी रही है बल्कि दिल्ली ने हमेशा नये आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने याद दिलाया कि जब-जब दिल्ली में कांग्रेस का कार्यकर्ता खड़ा हुआ है उसने देश की राजनीतिक दिशा बदली है. माकन ने कहा कि आशा है कि दिल्ली डोनेट फॉर देश कार्यक्रम में पहले 3 राज्यों में अपना स्थान बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details