गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रोजाना करीब 150 से अधिक लोगों को कुत्ते काट रहे हैं. जनवरी से लेकर अब तक 25,000 से अधिक लोगों ने कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है. कुत्तों के काटने से लोगों में खौफ बना हुआ है. दूसरी ओर नगर निगम आवारा कुत्तों की समस्या से लोगों को निजात दिलाने में नाकाम दिख रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस साल 24 अगस्त तक 25, 110 लोगों ने कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई. जिले में एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर और संयुक्त जिला अस्पताल लोनी में ही सरकार की ओर से एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जाती है. कुत्ते काटने पर बहुत से लोग दिल्ली, नोएडा या निजी अस्पताल या क्लीनिक पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवा लेते हैं, जिनका आकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. ऐसे में देखा जाए तो जिले में कुत्ते काटने के मामले और भी हैं, जिनका डेटा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.
इस साल जनवरी से लेकर अब तक 25000 से अधिक लोगों ने कुत्ते काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई "तीनों अस्पतालों में रोजाना औसतन 150 से 200 लोग कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचते हैं. नि:शुक्ल एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई जाती है. निजी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने वालों का डेटा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं होता है."
डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी,सीएमएस, जिला एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद
2000 से अधिक बच्चों को कुत्तों ने काटा: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस वर्ष 25 हजार से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है. इनमें से 2000 बच्चे शामिल हैं. किसी के हाथ तो किसी के पैर में कुत्तों ने काटकर घाव किया है. पांच के चेहरे पर भी कुत्तों ने काटा है. कईयों को भर्ती कर इलाज भी किया जा चुका है.
"पहले पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था कुत्तों के बंध्याकरण का काम कर रही थी किस काम में बहुत लापरवाही बढ़ती गई जिससे समस्या लगातार बढ़ती गई. अब कुत्तों से इतनी बड़ी समस्या हो गई है कि नगर निगम लोगों को इससे राहत नहीं दे पा रहा है. अब दूसरी संस्था को कुत्तों के बंध्याकरण का काम दिया गया है जो लगातार कम कर रही है."
संजय सिंह,पार्षद, नगर निगम, गाजियाबाद
इन इलाकों में कुत्तों का सबसे अधिक आतंक:गाजियाबाद के विजयनगर, लालकुआं, इंदिरापुरम, राजनगर एक्सटेंशन, गोविंदपुरम, नंदग्राम, सेवानगर, शिब्बनपुरा, सेवानगर, क्रासिंग रिपब्लिक, वसुंधरा, अर्थला, संजयनगर, कैला भट्टा, पीले क्वार्टर, लोहिया नगर, राजनगर, शास्त्रीनगर और मोरटा में कुत्तों का सबसे ज्यादा आतंक है. इन इलाकों में रोजना किसी न किसी को कुत्ते काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
- पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल किए गए देसी नस्ल के डॉग, ये है खासियत
- International Dog Day: कठिन प्रक्रिया से पड़ता है गुजरना, जानिए कैसे होता है NDRF में रेस्क्यू डॉग्स का सेलेक्शन