दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dog Bite Case: गाजियाबाद में कुत्ते ने 11वीं क्लास के छात्र पर किया हमला, FIR दर्ज - कुत्ते ने 11वीं क्लास के छात्र पर किया हमला

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. घटना विजयनगर इलाके का है. यहां एक कुत्ते ने छात्र को काट लिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर कुत्ते के काटने से 11वीं क्लास के छात्र के घायल होने की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि जिस समय कुत्ता इस छात्र पर हमला कर रहा था, उस समय कुत्ते का मालिक वहां पर मौजूद था, लेकिन उसने लड़के को नहीं बचाया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का बताया जा रहा है. घटना 7 सितंबर की है. राजकीय स्कूल के पास रोहन नाम के 11वीं क्लास के छात्र को एक कुत्ते ने काट लिया. इसके बाद छात्र को उपचार दिलवाया गया. बताया जा रहा है कि रोहन की बाइक खराब हो गई थी. इसी दौरान उसे कुत्ते ने काट लिया. कुत्ते का मालिक वहां पर मौजूद था, लेकिन उसने छात्र को नहीं बचाया. इसी बात की शिकायत जब उसने थाने में दी तो विजयनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रोहन के पिता का कहना है कि लड़का काफी डरा हुआ है और अब वह बाहर भी नहीं निकल रहा है. पूर्व में भी गाजियाबाद के विजयनगर में आठवीं क्लास के छात्र शावेज की कुत्ते के काटने से हुए रेबीज के चलते मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है और कुछ लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. विजयनगर में ही जुलाई महीने में एक मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गई थी. बाद में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया था. इस तरह के मामले गाजियाबाद में फिर से बढ़ने लगे हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि कुत्तों से होने वाले हमलों की वजह से बच्चों और छात्र-छात्राओं में काफी ज्यादा डर है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरे मामला

कुत्ता काटे तो 15 मिनट तक साफ पानी और साबुन से धोएं, फिर जाएं अस्पताल..., जानें रेबीज से बचने के उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details