नई दिल्ली: आज पूरा देश पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती (Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary) मना रहा है. उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है. जिसके तहत देश भर मे कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. सुबह जगह-जगह रन फॉर यूनिटी का दौड़ का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी विशाल प्रतिमा का अनावरण पिछले साल किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि सरदार पटेल ने देश के लिए जितना योगदान किया उसके मुताबिक उन्हें याद नहीं किया गया.
सरदार पटेल की जयंती पर दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री - Documentary based on Sardar Patel
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती (Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary) पर वसंतकुंज बीजेपी उपाध्यक्ष अनुज शर्मा ने अपने कार्यालय में लोगों को सरदार पटेल के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग इकठ्ठा हुए थे. फिल्म का मकसद लोगों और खासकर नई पीढ़ी को देश के लिए सरदार पटेल के योगदान के बारे में बताना था.
उसी क्रम में आज वसंतकुंज बीजेपी उपाध्यक्ष अनुज शर्मा(Vasantkunj BJP Vice President Anuj Sharma) ने अपने कार्यालय में लोगों को सरदार पटेल के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग इकठ्ठा हुए थे. फिल्म का मकसद लोगों और खासकर नई पीढ़ी को देश के लिए सरदार पटेल के योगदान के बारे में बताना था. कार्यक्रम में सबसे पहले सरदार पटेल के फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया गया. फिल्म देखने आए लोगों ने कहा कि ये बहुत सुन्दर फिल्म है. कहा कि उन्हें पहले सरदार पटेल के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्हें लौहपुरूष के बारे में काफी जानकारी मिली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप