नई दिल्ली: दिल्ली के इरोस होटल में विज़न ऑफ डॉक्टर्स फॉर्म की तरफ से एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित और नामचीन डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. दिल्ली में VISICON द्वारा यह पहला एनुअल कॉन्फ्रेंस सम्मेलन था, जिसमें दिल्ली के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टरों ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन DMA के पूर्व अध्यक्ष भी पहुंचे और उन्होंने अलग-अलग राज्यों में हो रही डॉक्टरों पर हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अजय दत्त ने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है. कोरोना काल में डॉक्टरों ने सबसे ज्यादा लोगों की जान बचाई. इस मंच आज कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने चर्चा की कि किस तरह से देश के अलग-अलग राज्यों में डॉक्टरों के ऊपर हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं. ऐसी घटनाएं देश के अंदर नहीं होनी चाहिए. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि डॉक्टरों ने हमेशा से समाज की भलाई के लिए काम किया है और वे हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करते हैं.
IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले डॉक्टरों को पटका पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके कार्य की सराहना की गई.