दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगले सप्ताह से डॉक्टरों की छुट्टियां शुरू, बढ़ सकती है मरीजों की परेशानी - doctors' holiday starts next week

दिल्ली एनसीआर में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में अगले सप्ताह से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही है. इस दौरान इलाज का सारा जिम्मा बचे हुए रेजिडेंट डॉक्टर व अनुबंध पर नियुक्त डॉक्टरों पर ही रहेगा.

Patients in Delhi may increase their troubles, doctors' holiday starts next week
डॉक्टरों की छुट्टियां शुरू

By

Published : Dec 18, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: अगले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में अगले सप्ताह से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही है और आधा से ज्यादा ट्रेनी डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे.

डॉक्टरों की छुट्टियां शुरू

अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में 23 दिसंबर से 10 जनवरी तक डॉक्टरों की छुट्टी रहेगी. मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसलिए डॉक्टरों को दो चरणों में छुट्टी दी जाएगी. पहले चरण के अंतर्गत 23 से 31 दिसंबर तक डॉक्टरों को छुट्टी दी जाएगी. तो वही दूसरे चरण के अंतर्गत 2 से 10 जनवरी तक डॉक्टरों को अवकाश दिया जाएगा. इस दौरान इलाज का सारा जिम्मा बचे हुए रेजिडेंट डॉक्टर व अनुबंध पर नियुक्त डॉक्टरों पर ही रहेगा.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 24 दिसंबर से छुट्टियां
दिल्ली गेट स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भी 24 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा छुट्टी पर रहने वाले डॉक्टरों को दो चरणों में अवकाश दिया जाएगा. क्योंकि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से लोकनायक जयप्रकाश, जी बी पंत सहित कई अस्पताल जुड़े हैं.

सभी अस्पतालों में होती हैं सर्दियों की छुट्टियां
हर साल दिल्ली के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में सर्दियों की छुट्टियां होती हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए अभी से ही अस्पताल प्रशासन द्वारा डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. ताकि मरीजों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़ सके.

Last Updated : Dec 18, 2019, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details