नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की एक कॉलोनी में डॉक्टर के अनाउंसमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पुलिसकर्मियों को बता रहे हैं कि किस प्रकार से कोरोना से बचा जा सकता है. वह लॉकडाउन के दौरान भी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों से कहा-घर लौटने पर बरतें सावधानी ऐसे में घर लौटने पर उनके माध्यम से कोरोना घर में आ सकता है. इसलिए न केवल ड्यूटी करते समय बल्कि घर लौटने पर भी उन्हें पूरी तरीके से सावधान रहना चाहिए ताकि वह खुद और उनका परिवार सुरक्षित रह सके.
डॉक्टर ने दी यह महत्वपूर्ण सलाह
वायरल वीडियो में डॉक्टर द्वारा बताया जा रहा है कि घर लौटने पर पुलिसकर्मी या किसी भी शख्स को घर का दरवाजा तक नहीं छूना चाहिए. घर के सभी दरवाजे पहले से ही परिवार के सदस्यों द्वारा खोल दिया जाना चाहिए.
जूते बाहर उतार कर सीधा बाथरूम में जाएं, जहां पहने हुए कपड़ों को उतारकर वह तुरंत डिटर्जेंट वाले पानी में भिगो दें. इसके बाद वहां से अच्छी तरह नहा कर बाहर निकलें. झाग वाले साबून से नहाएं और बाल अच्छे से धोएं, ताकि अगर कोरोना के विषाणु आपके बाल में आ गए हो तो वह खत्म हो जाए.
'नहाने के बाद करें परिवार से बातचीत'
वीडियो में डॉक्टर द्वारा बताया जा रहा है कि घर में प्रवेश करने के बाद परिवार के सदस्यों से तब तक बात ना करें, जब तक आप नहा न लें. परिवार के किसी भी सदस्य को ना छुएं. यहां तक कि दरवाजे, पर्दे आदि को भी ना छुएं. बाहर खोले गए जूतों में भी दो से तीन घंटे तक कोरोना के विषाणु रह सकते हैं, इसलिए जूते अंदर न ले जाएं.