नई दिल्ली: कोविड-19 वायरस से विश्व अभी उबरा ही था कि चीन में एक रहस्यमयी बीमारी फैलनी शुरू हो गई है. इस बीमारी को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. दिल्ली एनसीआर में पहले से लोगों के सांसों पर प्रदूषण का संकट बना हुआ है और अब ऐसे में नई बीमारी लोगों की चिंता बढ़ा रही है.
जानकारी के मुताबिक इस नई बीमारी के लक्षण निमोनिया के जैसे हैं. ऐसे में डॉक्टर लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और साफ-सफाई का ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं. चीन के लियाओनिंग के बच्चों में यह वायरस पाया गया है, जिसके चलते वहां स्कूल तक बंद करने की तैयारी कर ली गई है.
इस बारे में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि यह बीमारी 10 साल से कम उम्र के बच्चों पर ज्यादा असर डाल रही है. इसमें सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों में सूजन, खांसी और तेज बुखार आदि लक्षण दिखाई दे रहे हैं. निमोनिया में फेफड़ों में बैक्टीरियल, वायरल व फंगल इंफेक्शन के कारण होता है. इस बीमारी के अंतर्गत फेफड़ों में तरल पदार्थ या मवाद हो सकता है, जिसके चलते जान का भी खतरा रहता है.
वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन से इस बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. साथ ही चीन को इसपर कड़ी नजर रखने को भी कहा है. साथ ही डब्ल्यूएचओ की ओर से लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करे और ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है.