दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज के वीडियो कंसल्टेशन का मामला: डॉक्टर ने मांगे 50 हजार, टर्मिनेट

मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से कंसल्टेशन कर कोरोना से जुड़ी तमाम जानकारियां देने के लिए लोगों से 50 हजार रुपये की फीस की डिमांड कर रहे हैं. जिनका व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रही है.

By

Published : May 5, 2021, 1:14 PM IST

Updated : May 5, 2021, 2:14 PM IST

Max Hospital doctor asks 50,000 for video consultation
मैक्स अस्पताल

नई दिल्ली:मौजूदा समय में अधिकतर लोग अस्पताल जाने की बजाए डॉक्टरों से ही कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से कंसल्टेशन कर रहे हैं. वही डॉक्टर भी अपने मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से ही कोरोना से जुड़ी तमाम जानकारियां दे रहे हैं.

वायरल चैट

लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली के मैक्स, साकेत अस्पताल के बताए जा रहे डॉ विकास आहलूवालिया वीडियो कंसल्टेशन और व्हाट्सएप मैसेजेस के जरिए कोरोना से जुड़ी अहम जानकारी देने के लिए 50 हजार रुपये की फीस की डिमांड कर रहे हैं.


डॉक्टर विकास आहलूवालिया को किया टर्मिनेट

इस वायरल चैट को लेकर जब दिल्ली साकेत मैक्स अस्पताल के प्रशासन से बात की गई, तो अस्पताल के प्रवक्ता ने जानकारी दी. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी यह जानकारी मिली कि डॉ. विकास आहलूवालिया इस प्रकार से वीडियो कंसल्टेशन और व्हाट्सएप मैसेजेस के लिए 50 हजार चार्ज कर रहे हैं. जिसके तुरंत बाद ही अस्पताल प्रशासन ने एक्शन लेते हुए डॉ. विकास आहलूवालिया को अस्पताल से टर्मिनेट कर दिया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर विकास डायाबैटोलोजी डिपार्टमेंट में थे, लेकिन फिलहाल वह अब अस्पताल में कार्यरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:-मैक्स अस्पताल के एक ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने पहुंचाई 2 मीट्रिक टन ऑक्सीजन



अस्पताल को पहले नहीं थी इसकी जानकारी

अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासन को इसकी पहले कोई जानकारी नहीं थी और ना ही प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर 50 हजार वीडियो कंसल्टेशन या व्हाट्सएप कंसल्टेशन के लिए जाते हैं. डॉक्टर विकास आहलूवालिया अपने निजी तौर पर ही ये फीस चार्ज कर रहे थे. लेकिन जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली, तो तुरंत कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें अस्पताल की सभी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्ट में मैक्स अस्पताल ने कहा कि कस्टम क्लीयरेंस में फंसे हैं 3 हजार कंसेंट्रेटर



डॉक्टर आहलूवालिया ने भी नहीं दिया कोई जवाब

इस चैट को लेकर ईटीवी भारत ने डॉक्टर विकास आहलूवालिया से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने ईटीवी भारत के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. फिलहाल यह व्हाट्सएप मैसेजेस की चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे अलग-अलग जगहों पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दे रहे हैं.

Last Updated : May 5, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details