दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Bada Hindu Rao Hospital: दीवार में लगा टाइल गिरने से डॉक्टर चोटिल - लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज के कलावती सरन अस्पताल

हिंदूराव अस्पताल के सीसीयू में दीवार में लगे टाइल्स गिरने से एक डॉक्टर घायल हो गया. टाइल्स डॉक्टर के सिर पर गिरा, जिसमें उन्हें चोटें आई है. बता दें, पिछले दिनों लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी सीलिंग गिरने से नर्स बाल-बाल बची थी. इस जर्जर इमारत को सीपीडब्ल्यूडी ने खतरनाक श्रेणी में डाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 7:11 AM IST

नई दिल्लीःहिंदूराव अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) की दीवार में लगा टाइल गिरने से एक डॉक्टर घायल हो गए. टाइल्स अचानक उनके सिर पर गिरा, जिससे उन्हें चोटें आई हैं. इससे पहले भी इसी अस्पताल में पंखे गिरने की घटना सामने आ चुकी है. गत दिनों लेडी हार्डिंग अस्पताल में सीलिंग गिरने से एक नर्स बाल-बाल बची थी. आलम यह है कि अस्पतालों की बिल्डिंग इतनी जर्जर अवस्था में पहुंच गई है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज के कलावती सरन अस्पताल की छत की सिलिंग का थोड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था. अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों के कपड़ा बदलने के कमरे में यह हादसा हुआ था. अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो चुका है. वहीं इस अस्पताल की छत की सिलिंग गिरने की घटना भी पहले हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime in Noida: नोएडा में जालसाजों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर व्यक्ति से की 11 लाख रुपए की ठगी

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इस अस्पताल को खतरनाक श्रेणी में होने की घोषित कर रखा है. फिर भी इसी जर्जर भवन में अस्पताल चल रहा है. छह माह पहले भी इस अस्पताल के ओपीडी ब्लाक के दूसरे मंजिल के गलियारे की छत की सिलिंग गिर गई थी. अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है यदि यह स्थिति रही तो कभी भी इस अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ेंः Youth Attacked with Knife: दिल्ली में युवक पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details