नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स के संक्रमित होने की ख़बरें भी आ रही हैं.
LNJP अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत - corona virus
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के एक डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना से मौत हो गई. डॉक्टर असीम एनीथिसीया स्पेशलिस्ट थे. उनकी ड्यूटी LNJP अस्पताल के ICU वार्ड में लगी थी.
![LNJP अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत doctor aseem gupta of lnjp hospital passed away due to corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7802643-731-7802643-1593323133078.jpg)
LNJP अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के एक डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना से मौत हो गई. डॉक्टर असीम एनीथिसीया स्पेशलिस्ट थे. उनकी ड्यूटी LNJP अस्पताल के ICU वार्ड में लगी थी.
कोरोना से संक्रमित होने के बाद डॉक्टर असीम गुप्ता को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.