नई दिल्ली: जामा मस्जिद के निगम पार्षद ने ईद के मौके पर नगर निगम को क्षेत्र साफ रखने और ईद से पहले सभी गड्ढों को भरने का आदेश दिया हैं. साथ ही डिप्टी कमिश्नर के साथ राउंड पर जाकर लोगों से सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी ना देने की अपील की है.
जामा मस्जिद निगम पार्षद सुल्ताना आबाद ने ईटीवी भारत से ईद पर सफाई को लेकर बातचीत की कुर्बानी देना पड़ेगा महंगा
उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के अंदर आने वाले जामा मस्जिद के क्षेत्र की निगम पार्षद सुल्ताना आबाद ने क्षेत्रीय लोगों से पशु के अवशेषों को सही तरीके से प्लास्टिक के थैले में बंद करके निर्धारित जगह पर फेंकने की अपील भी की है. ज्यादातर लोग पशुओं के अवशेषों को खुले में फेंक देते हैं जिसके कारण बीमारी फैलने का डर रहता है.
उन्होंने कहा कि इस बार अगर कोई भी व्यक्ति खुले में कुर्बानी देता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर 5000 से लेकर 50000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
सुल्ताना आबाद ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी लोगों को हिदायद दी है कि ईद के इस त्यौहार पर जमा मस्जिद क्षेत्र में सफाई बनाए रखें क्योंकि जामा मस्जिद के क्षेत्र में कोई भी वैध बूचड़खाना नहीं है.
इसलिए ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कुर्बानी देंगे, ऐसे में निगम पार्षद ने लोगों को अपने वार्ड में सफाई बनाए रखने की अपील की है बल्कि सफाई कर्मचारियों की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है. साथ ही मस्जिदों के आसपास सफाई के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.