नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने ढाका मेट्रो(Dhaka Metro)के कर्मियों को प्रशिक्षित करने की पहल की है. साल 2002 में दिल्ली में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत से पहले DMRC ने अपने पहले बैच के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए हांगकांग भेजा था, जो आज शास्त्री पार्क डिपो स्थित दिल्ली मेट्रो रेल एकेडमी(Delhi Metro Rail Academy)में ढाका मेट्रो के अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दे रही है.
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर DMRC अनुज दयाल के अनुसार 14 अक्टूबर से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में DRMC के अधिकारियों द्वारा ढाका मेट्रो के कोर स्टाफ और अधिकारियों के पहले बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें 19 ऑपरेशन और 17 रोलिंग स्टॉक अधिकारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के येलो लाइन मेट्रो स्टेशनों पर शुरू हुआ Free Wi-Fi
प्रशिक्षण डीएमआरसी और एनकेडीएम एसोसिएशन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर का एक हिस्सा है, जो बांग्लादेश में ढाका एमआरटीएस परियोजना के कार्यान्वयन की देखरेख करने वाली विदेशी और बांग्लादेशी कंपनियों का संघ है. जिसके तहत ढाका मेट्रो के 163 अधिकारियों को डीएमआरए में प्रशिक्षण दिया जाएगा. पार्टिसिपेंट्स के जॉब प्रोफाइल के अनुसार पाठ्यक्रमों की प्रशिक्षण अवधि 24 दिनों से 156 दिनों तक की होगी. ट्रेनिंग मॉड्यूल (Training Module) में इंटरैक्टिव क्लास रूम सेशन, डेमोंस्ट्रेशन, सिमुलेटर, प्रैक्टिकल, ऑन जॉब ट्रेनिंग आदि शामिल हैं.