दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन दिल्ली: राजधानी में पुलिस के लिए चलेगी स्पेशल मेट्रो

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों के लिए डीएमआरसी ने स्पेशल मेट्रो की शुरुआत की है. इसके तहत 2 मोट्रो सुबह और 2 मेट्रो शाम को चलेंगी. बता दें कि इस मेट्रो में आम नागरिक नहीं जा सकेंगे.

dmrc started special metro train for delhi police during lock down in delhi
पुलिस के लिए चलेगी स्पेशल मेट्रो

By

Published : Mar 25, 2020, 9:02 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए मेट्रो सेवा को शुरू किया जा रहा है. उन्हें सुबह और शाम के समय यह मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. दो मेट्रो सुबह और दो मेट्रो शाम को चलेंगी. इसमें सिर्फ दिल्ली पुलिस के जवान ही सफर कर सकेंगे. आम नागरिक इसमें नहीं जा सकेंगे.

पुलिस के लिए चलेगी स्पेशल मेट्रो

आम नागरिकों के लिए रहेगी मेट्रो बंद

डीसीपी मेट्रो मनजीत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मी लगातार राजधानी में ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बंद होने से उन्हें ड्यूटी पर जाने और घर लौटने में समस्या हो रही है.

जानिए किस समय पुलिस को मिलेगी मेट्रो सेवा

इसके चलते डीएमआरसी से बातचीत के बाद यह तय किया गया है कि सुबह और शाम के समय उनके लिए विभिन्न लाइन पर मेट्रो को चलाया जाएगा. इस दौरान आम नागरिकों के लिए मेट्रो पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल पुलिस ही मेट्रो में सफर कर सकेगी.

मेट्रो में सफर के लिए यह होगा नियम

डीसीपी मनजीत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मेट्रो में सफर करने के लिए पुलिसकर्मी को उनका आई कार्ड दिखाना होगा. पुलिसकर्मी अपना हथियार लेकर तभी मेट्रो के अंदर जा सकते हैं जब उन्होंने वर्दी पहन रखी हो.

दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि वह अपने सभी जवानों को इस बाबत जानकारी दें कि वह मेट्रो में सफर कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें डीएमआरसी के साथ सहयोग करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details