नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो कोच में कंडोम का विज्ञापन लगी है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और बहस छिड़ी तो दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) इसे हटाने को राजी हो गया है. इस विज्ञापन की खास बात यह है कि यह मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट के ऊपर लगाई हुई है. जिससे महिलाएं शर्मिंदगी महसूस करती हैं. सोशल मीडिया पर भी इस पर कई महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की और इसकी शिकायत दिल्ली मेट्रो रेल निगम से भी की है.
कंडोम विज्ञापन (condom advertisement) से सोशल मीडिया (Social Media) पर छिड़ी बहस और शिकायत के बाद DMRC के अधिकारी ने संबंधित एजेंसी को यह विज्ञापन हटाने का आदेश दे दिया है. उन्होंने बताया कि ये पोस्टर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एक लाइन पर कोचों में लगाई गई थी, जिसे हटाने को कहा गया है. जब इस फोटो को लेकर सवाल खड़े हुए, कुछ ने फोटो को शेयर करके इसे शर्मिंदगी का कारण बताते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) पर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जिन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा.