नई दिल्ली :सोमवार से दिल्ली मेट्रो के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. DDMA के आदेश के बाद सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेगी. ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के समय यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए मेट्रो प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री गेट खोलने का फैसला किया है.
आज से पूरी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो, 16 मेट्रो स्टेशन पर खुलेंगे अतिरिक्त एंट्री गेट - दिल्ली मेट्रो स्टेशन गेट खुलेंगे
दिल्ली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेगी. मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के समय यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री गेट खोलने का फैसला किया गया है.
अभी के समय मेट्रो अपने सिटिंग क्षमता के 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चल रही है. लेकिन सोमवार से मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेगी. ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए दिल्ली मेट्रो ने भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री और एग्जिट गेट खोलने का फैसला किया है.
जिन मेट्रो स्टेशन पर सोमवार से अतिरिक्त एंट्री गेट खोले जाएंगे, उनमें उत्तम नगर ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, द्वारका मोड़, करोल बाग, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, सेक्टर 62 नोएडा, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.