नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में सफर करने वाले पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. शनिवार सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक महिला कोच में सफर करने वाले 57 यात्रियों का मेट्रो कर्मचारियों ने चालान काटा. इस दौरान उन पर दो-दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. रविवार को भी कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में पुरुषों के सफर करने पर रोक है. बार-बार अभियान चला कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद भी पुरुष यात्री महिला कोच में सफर करने से बाज नहीं आते हैं. बार-बार अनाउंसमेंट के जरिए भी पुरुष यात्रियों से महिला कोच में सफर न करने की अपील की जाती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से महिला कोच में सफर करने वाले पुरुष यात्रियों पर कार्रवाई करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.