नई दिल्ली: मेट्रो स्टेशन से यात्रियों की घर आने-जाने की राह और आसान होगी. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 683 अतिरिक्त ई-ऑटो चलाने की तैयारी की है. इसके लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत डीएमआरसी ने ई-आटो संचालक एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं. इन ई-आटो का प्रयोग फीडर सेवा के रूप में मेट्रो स्टेशनों से आठ किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा.
डीएमआरसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत डीएमआरसी को 2299 ई-आटो के संचालन का परमिट दिया है. इसके तहत सामान्य श्रेणी के 1636 ई-आटो और 663 ई-आटो को महिला चालकों के लिए परमिट है. डीएमआरसी की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1616 ई-आटो संचालन के लिए निजी एजेंसियों से समझौता कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मध्य दिल्ली, द्वारका, छतरपुर, समेत कई इलाकों में सैकड़ों ई-आटो का संचालन शुरू भी हो गया है.