दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DMRC कर्मचारी ने महज 16 घंटे 2 मिनट में तय किया मेट्रो की सभी 12 लाइनों का सफर, बन गया रिकॉर्ड - गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Delhi Metro Rail Corporation) के कर्मचारी ने एक ऐसा रिकॉर्नड बनाया है कि उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है.

DMRC employee made record
सबसे तेज यात्रा करने वाला कर्मचारी

By

Published : Mar 16, 2022, 9:32 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो के एक कर्मचारी ने 16 घंटे 2 मिनट में मेट्रो की सभी 12 लाइनों पर सफर कर लिया. इसके चलते रिकॉर्ड समय में पूरे नेटवर्क की यात्रा का यह गिनीज रिकॉर्ड बन गया है. यह रिकॉर्ड बनाने वाला प्रफुल्ल सिंह डीएमआरसी में बीते 5 साल से ऑपरेशन डिपार्टमेंट में स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर है. इससे पूर्व यह रिकॉर्ड 16 घंटे 45 मिनट का था. डीएमआरसी ने प्रफुल्ल को इसके लिए बधाई दी है.

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क लगभग 348 किलोमीटर लंबा है. इसमें 12 मेट्रो लाइन और कुल 254 मेट्रो स्टेशन आते हैं. एक ही दिन में यात्री के लिए इतना लंबा सफर करना आसान नहीं है. लेकिन इसे पूरा कर दिखाया है रोहिणी में रहने वाले डीएमआरसी के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने. प्रफुल्ल ने बीते 29 अगस्त की सुबह 9 बजे ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की. वह दिनभर मेट्रो की अलग-अलग लाइन में घूमते रहे और रात 12:02 बजे वायलेट लाइन के राजा नाहर सिंह स्टेशन पर उन्होंने अपनी यात्रा खत्म की. इसके चलते यह यात्रा गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज की गई है. उन्हें हाल ही में इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट दिया गया है.

मेट्रो कर्मचारी ने बनाया रिकॉर्ड

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व यह यात्रा 16 घंटे 45 मिनट में पूरी की गई थी. वह भी रिकॉर्ड था जिसे प्रफुल्ल ने तोड़ा है. डीएमआरसी ने प्रफुल्ल को इस उपलब्धि लिए बधाई दी है. सूत्रों के अनुसार प्रफुल्ल ने इस यात्रा के दौरान नोएडा की एक्वा लाइन एवं गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो में सफर नहीं किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details