नई दिल्ली:दिवाली के मौके परदिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. इस दिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो रात 10 बजे तक ही मिलेगी. वहीं, दिन में मेट्रो अपने पूर्व निर्धारित समय से ही चलेंगी. यानी दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10:00 बजे शुरू होगी. आम दिनों दिल्ली मेट्रो की लास्ट मेट्रो को 11:00 बजे टर्मिनल स्टेशनों से शुरू किया जाता है.
DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली के कारण आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा 12 नवंबर 2023 (रविवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी. दिवाली के दिन सभी लाइनों/सेक्शनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 06:00 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो हर पर्व-त्यौहार या विशेष दिनों में यात्रियों की सुविधा के मुताबिक समय बदली रहती है.
Diwali 2023: DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव, जानें कितने बजे से मिलेंगी सेवाएं - दिवाली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव
दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है. दिवाली के दिन रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो रात 10 बजे तक ही मिलेगी. दिन में मेट्रो अपने पूर्व निर्धारित समय से ही चलेंगी.
![Diwali 2023: DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग में किया बदलाव, जानें कितने बजे से मिलेंगी सेवाएं Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-11-2023/1200-675-19980507-thumbnail-16x9-metro.jpg)
Published : Nov 9, 2023, 2:07 PM IST
ये भी पढ़ें :Delhi Metro launches 'Momentum 2.0' App: यात्रा के साथ-साथ बिजली, गैस, मोबाइल रिचार्ज सहित कई सुविधाएं एक क्लिक में
वहीं, बुधवार को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (मजलिस पार्क-मौजपुर) पर ट्रेन सेवाएं सुबह 08:25 बजे से 10:09 बजे तक डाउन लाइन होने के कारण प्रभावित रही. इस दौरान मायापुरी से लाजपत नगर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मजलिस पार्क से मौजपुर की ओर जाने वाली मेट्रो नियमित चलती रही.
ये भी पढ़ें :Delhi Metro Rail Corporation: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का आगाज करने की नई डेडलाइन तय