दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

10 फरवरी को इन इलाकों में बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति - अंडरग्राउंड रिसेर्वोयर मेंटेनेंस 10 फरवरी को पानी की आपूर्ति

दिल्ली के कुछ इलाकों में वार्षिक अंडरग्राउंड रिजर्वायर मेंटेनेंस को लेकर 10 फरवरी को जल बोर्ड की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. देखिए दिल्ली के किन-किन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

djb water supply will affect on 10 februray
अंडरग्राउंड रिसेर्वोयर मेंटेनेंस

By

Published : Feb 9, 2021, 10:00 PM IST

नई दिल्ली:वार्षिक अंडरग्राउंड रिजर्वायर मेंटेनेंस को लेकर 10 फरवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में जल बोर्ड की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिस पर जरूरत के वक्त फोन कर पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं.

दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया संदेश

उपलब्ध रहेगी टैंकर की सुविधा

जल बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहिणी और इसके आस-पास इलाकों के रहने वाले नागरिकों से जल बोर्ड ने कहा है कि वह अपने पास पर्याप्त मात्रा में जल का भंडार कर ले. हालांकि टैंकर से पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उसके लिए उपभोक्ता दिल्ली जल बोर्ड के नंबरों पर भी फोन कर सकते हैं या टोल फ्री 1916 पर भी फोन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-हौज खास: जब गुजरती है मेट्रो तो हिलते हैं घर, कांपते हैं लोग

इन इलाकों में बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति

  • पॉकेट-1 सेक्टर-24 रोहिणी
  • पप्पू कॉलोनी
  • जैन कॉलोनी
  • गुप्ता कॉलोनी
  • शाहबाद एक्सटेंशन
  • प्रहलाद विहार
  • सेक्टर-28, 29, 34 और 35
  • रोहिणी बी ब्लॉक पॉकेट-2 सेक्टर-83
  • 340 एलआईजी डीयू सी ब्लॉक सेक्टर-17 रोहिणी
  • पॉकेट-J सेक्टर-16 रोहिणी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details