नई दिल्ली:वार्षिक अंडरग्राउंड रिजर्वायर मेंटेनेंस को लेकर 10 फरवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में जल बोर्ड की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिस पर जरूरत के वक्त फोन कर पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं.
उपलब्ध रहेगी टैंकर की सुविधा
जल बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहिणी और इसके आस-पास इलाकों के रहने वाले नागरिकों से जल बोर्ड ने कहा है कि वह अपने पास पर्याप्त मात्रा में जल का भंडार कर ले. हालांकि टैंकर से पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उसके लिए उपभोक्ता दिल्ली जल बोर्ड के नंबरों पर भी फोन कर सकते हैं या टोल फ्री 1916 पर भी फोन कर सकते हैं.