नई दिल्ली:दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने बुधवार को नारायाणा गांव की गुर्जर गली से क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों की मरम्मत और मैनहोल निर्माण के काम का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि यह काम समय पर पूरा हो जाएगा.
दशकों से मौजूद थी समस्या
नारायणा गांव की गुर्जर गली में मरम्मत कार्य के बारे में बात करते राघव चड्ढा ने कहा कि गुर्जर गली में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों की समस्याएं दशकों से मौजूद हैं. सीवर लाइनें वर्षों से खराब पड़ी हुई हैं. पहली बार है जब इस बड़ी समस्या को हल करने की दिशा में काम हो रहा है. जब से इन सीवर लाइनों को डाला गया है तब से इनकी मरम्मत नहीं की गई है. समय के साथ हालात सिर्फ बद से बदतर होते गए हैं. गलियां ऊपर-नीचे हो गई हैं, जिससे चलना मुश्किल हो गया है. यह पहली बार है कि मरम्मत की बजाए क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा.