दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंगः राघव चड्ढा ने दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों की सराहना की - djb vc raghav chaddha news

दिल्ली जल बोर्ड के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के लिए बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने वीडियो संदेश जारी किया और उनकी सराहना करते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

djb vc raghav chaddha thanks his employees for fighting with corona
राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी सराहना

By

Published : Nov 26, 2020, 1:17 AM IST

नई दिल्लीः जल बोर्ड के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने एक वीडियो संदेश जारी किया और उनकी सराहना की. राघव चड्ढा ने कोविड-19 महामारी के दौरान अविश्वसनीय काम के लिए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि आप सभी दिल्ली जल बोर्ड के अग्रणी योद्धा हैं. सिर्फ अरविंद केजरीवाल सरकार ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली और पूरे देश को आपके ऊपर गर्व है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आपकी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए और आपके हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार है.

राघव चड्ढा ने दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों की सराहना की

'लड़ाई में है अग्रणी योद्धा'

जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि जल जीवन है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के सबसे बुरे दौर में भी दिल्ली जल बोर्ड के हर सदस्य ने सुनिश्चित किया कि जीवन के लिए जरूरी ये संसाधन दिल्ली के हर घर में पहुंचता रहे. मैं आपको बता नहीं सकता कि आज दिल्ली का हर इंसान आप सभी के प्रति खुद को ऋणी मान रहा है. दिल्ली जल बोर्ड का हर कर्मचारी इस लड़ाई में अग्रणी योद्धा हैं.

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हमारे दिल्ली जल बोर्ड के कई कर्मचारी और अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आए हैं, जिनमें से कुछ तो रिकवर कर चुके हैं और कुछ की दु:खद मृत्यु हो गई है. इतनी मुश्किलों के बावजूद इस महामारी के बुरे दौर में जो शानदार काम आप लोगों ने किया है उसके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल सरकार ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली और पूरे देश को आपके ऊपर गर्व है.

'नहीं भुला सकता कोई योगदान'

राघव चड्ढा ने जल बोर्ड के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस अनिश्चित समय में हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपकी हर जरूरत का ख्याल रखें. अपनी किसी भी परेशानी के लिए आप दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से संपर्क करने में संकोच ना करें. दिल्ली सरकार आपके लिए 24 घंटे तत्पर है. हम आपको सुरक्षित रखने, आपकी परेशानी दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details