नई दिल्लीः जल बोर्ड के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के लिए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने एक वीडियो संदेश जारी किया और उनकी सराहना की. राघव चड्ढा ने कोविड-19 महामारी के दौरान अविश्वसनीय काम के लिए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि आप सभी दिल्ली जल बोर्ड के अग्रणी योद्धा हैं. सिर्फ अरविंद केजरीवाल सरकार ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली और पूरे देश को आपके ऊपर गर्व है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आपकी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए और आपके हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार है.
'लड़ाई में है अग्रणी योद्धा'
जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि जल जीवन है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के सबसे बुरे दौर में भी दिल्ली जल बोर्ड के हर सदस्य ने सुनिश्चित किया कि जीवन के लिए जरूरी ये संसाधन दिल्ली के हर घर में पहुंचता रहे. मैं आपको बता नहीं सकता कि आज दिल्ली का हर इंसान आप सभी के प्रति खुद को ऋणी मान रहा है. दिल्ली जल बोर्ड का हर कर्मचारी इस लड़ाई में अग्रणी योद्धा हैं.