नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल के निर्देश के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत दिल्ली में पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना 31 जनवरी 2020 तक बढ़ा दी गई है.
पहले यह योजना 30 नवंबर 2019 तक लागू की गई थी लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली जल बोर्ड ने फैसला लिया है कि इस तारीख को 31 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया जाए.
31 जनवरी 2020 तक बढ़ाई गई तारीख
दिल्ली जल बोर्ड के आदेश के बाद अब दिल्ली के लोग 31 जनवरी 2020 तक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. इसके अंतर्गत उपभोक्ता 31 मार्च 2019 तक का प्रिंसिपल एरियर 31 जनवरी 2020 तक भी जमा कर सकेंगे. जिसमें उनको लेट पेमेंट सर चार्ज पर 100 फ़ीसदी की छूट मिलेगी. यानी कि उन्हें कोई लेट पेमेंट चार्ज नहीं देना होगा.
27 अगस्त को हुई थी योजना की शुरुआत
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 अगस्त 2019 को इस योजना की घोषणा की थी. जिसके अंतर्गत जिन जिन घरेलू उपभोक्ताओं के पास फंक्शनल मीटर है, उन्हें इसका लाभ मिल रहा है. इस योजना के लागू रहने की आखिरी तारीख से पहले तक जो लोग फंक्शनल मीटर लगवा लेंगे, उनको इस योजना का फायदा मिलेगा.
'दिल्लीवासी को साफ पानी देना मकसद'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जब उनकी सरकार बनी थी तो उन्होंने हर एक दिल्लीवासी से बिजली पानी देने का वादा किया था. इसी के अंतर्गत हम दिल्ली के लोगों को 24 घंटे साफ पानी देने पर काम कर रहे हैं.
हम पूरी दिल्ली में पानी की पाइप लाइन बिछा रहे हैं. दिल्ली देश की राजधानी है विदेश के किसी भी राजधानी में आप चले जाएं वहां आपको 20 में 24 घंटे साफ पानी मिलता है, हम चाहते हैं कि 24 घंटे साफ पानी हर घर को दे सके इसी के अंतर्गत दिल्ली जल बोर्ड तमाम कार्य कर रहा है.