दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली: नांगलोई मार्केट में लोगों की दिख रही है चहल-पहल - देश में दिवाली की धूम

दिल्ली के नांगलोई मार्केट में घर सजाने वाले झालर, लड़ियां, सजावटी फूल और दूसरे चीजें मार्केट में दिख रही हैं. सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.

लोगों की दिख रही है चहल-पहल

By

Published : Oct 25, 2019, 7:59 AM IST

नई दिल्ली: देश भर में दिवाली रविवार यानी 27 अक्टूबर को मनायी जाएगी. इधर राजधानी में दिवाली की रौनक दिखने लगी है. शहर के बाजार सज चुके हैं. इसी क्रम में बाहरी दिल्ली के नांगलोई मार्केट में घर सजाने वाले झालर, लड़ियां, सजावटी फूल और दूसरी चीजें मार्केट में दिख रही हैं. सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. रंग-बिरंगे कलर महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं, कपड़ों से लेकर कंबल तक भी मिलने शुरू हो गए है.

लोगों की दिख रही है चहल-पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details