दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली मिलन कार्यक्रम में भी BJP नेताओं में दिखी विधानसभा चुनाव की चिंता - Delhi BJP Headquarter

पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दीपावली मिलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

दीपावली मिलन समारोह

By

Published : Oct 27, 2019, 1:44 PM IST

नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजपी कार्यालय में दीपावली मिलन के मौके पर यूं तो बीजेपी के नेता सब एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए. बातचीत के दौरान वो इस बात को भी चिंतित दिखे कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी को मिली उसी तरह विधानसभा चुनाव में उसे कैसे बरकरार रखा जाए.

दीपावली मिलन समारोह

बीजेपी के बड़े नेता रहे मौजूद
पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दीपावली मिलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, नगर निगम के मेयर से लेकर अन्य शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं को आमंत्रित किया गया था. मंच पर सब जुटे तो प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सबका स्वागत करते हुए उन्हें दीपावली के शुभकामनाएं तो दी और यह भी कहा कि हम सबको चुनावी साल में एकजुट होकर काम करना है. तभी आम आदमी पार्टी सरकार को हटाने में सफल हो पाएंगे.

'ज्यादा सीटें जीतना लक्ष्य'
वहीं मीडिया से बातचीत में दिल्ली के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट कहा कि उनका लक्ष्य है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए रहा उसी तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी 70 में से सर्वाधिक सीटें पार्टी जीते इस कोशिश में लगे हुए हैं.

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटें जीतकर सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार के सामने विपक्ष के नाम पर सिर्फ तीन भाजपा के विधायक हैं. दिल्ली की सत्ता से बीजेपी 22 सालों से दूर है.
देश में मोदी लहर और ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार होने के बाद पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है कि दिल्ली में भी इस बार बीजेपी की सरकार बने इसलिए किसी भी मौके को पार्टी के नेता भुनाने से नहीं चूकना चाहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details