नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजपी कार्यालय में दीपावली मिलन के मौके पर यूं तो बीजेपी के नेता सब एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए. बातचीत के दौरान वो इस बात को भी चिंतित दिखे कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी को मिली उसी तरह विधानसभा चुनाव में उसे कैसे बरकरार रखा जाए.
बीजेपी के बड़े नेता रहे मौजूद
पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दीपावली मिलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, नगर निगम के मेयर से लेकर अन्य शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं को आमंत्रित किया गया था. मंच पर सब जुटे तो प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सबका स्वागत करते हुए उन्हें दीपावली के शुभकामनाएं तो दी और यह भी कहा कि हम सबको चुनावी साल में एकजुट होकर काम करना है. तभी आम आदमी पार्टी सरकार को हटाने में सफल हो पाएंगे.