नई दिल्ली :दिल्ली में दिवाली को लेकर लोगों में उत्साह (People's enthusiasm about Diwali) का माहौल देखने को मिल रहा है. लेकिन महंगाई के चलते त्योहारों का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है. दिवाली पर गिफ्ट आइटम्स (Gift items on Diwali) के दाम 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. बीते दिनों से दूध के दाम बढ़ने से मिठाई के दामों में भी 10 से 15 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है.
दिवाली पर गिफ्ट आइटम्स के दामों के बढ़ने (gift items prices increase) की प्रमुख वजह पैकेजिंग और बॉक्स के दाम महंगे हो जाना भी है. वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल और सीएनजी के महंगे हो जाने के चलते ट्रांसपोर्टेशन भी काफी महंगी हो गई है. इससे खाद्य पदार्थ के दाम बीते कुछ दिनों में बढ़े है. इसका सीधा असर खाने पीने की चीज में पड़ रहा है.
कनॉट प्लेस में हीरा स्वीट्स के स्टोर मैनेजर अजित सिंह ने बताया कि दिवाली पर गिफ्ट आइटम्स देने का ट्रेंड बदला है. लोग ड्राई फ्रूट्स के साथ अन्य चीजों पर ज्यादा फोकस कर रहे है. जिन्हें लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है. मिठाइयों के ऊपर पहले के मुक़ाबले लोग कम ध्यान दे रहे हैं. पिछले कुछ सालों के मुकाबले मिठाई की खरीदारी इस साल थोड़ी कम हुई है. ड्राई फ्रूट्स की कीमत में लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. इसकी वजह से गिफ्ट आइटम्स महंगे हुए हैं. इन्फ्लेशन रेट का असर इस बार बाजार में दिख रहा है.