नई दिल्ली: दिव्यांग यात्रियों के लिए रेलवे ने एक 'ऑनलाइन' तोहफा दिया है. किराए में छूट के लिए बनाए जाने वाले पास पर अब उन्हें रेलवे ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार कर लिया गया है, जिसे 1-2 दिन में शुरू भी कर दिया जाएगा.
दिल्ली मंडल के अधिकारियों की मानें तो ऑनलाइन पास के लिए आवेदन और उसके बन जाने तक की पूरी प्रक्रिया को लेकर सिस्टम तैयार है. इसके लागू होने के बाद दिव्यांगों को बस कार्ड लेने ही ऑफिस जाना पड़ेगा. उम्मीद की जा रही है कि ये उनके लिए काफी फायदेमंद शाबित होगी.
ऑनलाइन आवेदन की होगी सुविधा
जानकारी के मुताबिक इस पास के लिए रेलवे एपिक्स (ई-टिकटिंग फोटो आईडी कार्ड सिस्टम) शुरू करने जा रही है, जहां पास बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होगी. ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान ही वह अपने सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी अटैच करेंगे.