दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिव्यांगों को रेलवे का बड़ा तोहफा: अब घर बैठे बनेगा पास, जानिए कैसे - दिव्यांग यात्री

दिल्ली मंडल के अधिकारियों की मानें तो ऑनलाइन पास के लिए आवेदन और उसके बन जाने तक की पूरी प्रक्रिया को लेकर सिस्टम तैयार है. इसके लागू होने के बाद दिव्यांगों को बस कार्ड लेने ही ऑफिस आना होगा.

दिव्यांगों को रेलवे का बड़ा तोहफा

By

Published : Jun 19, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: दिव्यांग यात्रियों के लिए रेलवे ने एक 'ऑनलाइन' तोहफा दिया है. किराए में छूट के लिए बनाए जाने वाले पास पर अब उन्हें रेलवे ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार कर लिया गया है, जिसे 1-2 दिन में शुरू भी कर दिया जाएगा.

दिल्ली मंडल के अधिकारियों की मानें तो ऑनलाइन पास के लिए आवेदन और उसके बन जाने तक की पूरी प्रक्रिया को लेकर सिस्टम तैयार है. इसके लागू होने के बाद दिव्यांगों को बस कार्ड लेने ही ऑफिस जाना पड़ेगा. उम्मीद की जा रही है कि ये उनके लिए काफी फायदेमंद शाबित होगी.

ऑनलाइन आवेदन की होगी सुविधा
जानकारी के मुताबिक इस पास के लिए रेलवे एपिक्स (ई-टिकटिंग फोटो आईडी कार्ड सिस्टम) शुरू करने जा रही है, जहां पास बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होगी. ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान ही वह अपने सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी अटैच करेंगे.

इसके तुरंत बाद रेलवे मैसेज के जरिए कार्ड के लिए जरूरी कागजात मिल जाने की पुष्टि करेगी और कार्ड बन जाने तक, उस कार्ड की स्थिति भी बताती रहेगी. कार्ड बन जाने के बाद फाइनल मैसेज आएगा जिसके बाद बाद दिव्यांग यात्री कार्यालय जाकर अपना कार्ड ले सकेंगे.

अभी है ये व्यवस्था
अभी के समय में कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगों को डिविजन रेलवे के हेडक्वार्टर जाना होता है. दिल्ली में स्टेट एंट्री रोड पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आवेदन जमा किए जाते हैं. इसके बाद उन्हें यहां 2 से 3 बार अपने कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए भी जाना पड़ता है. ऑनलाइन सिस्टम में ऐसा नहीं होगा.

बता दें कि इस पास के जरिए ही दिव्यांग यात्रियों को किराए में छूट मिल पाती है. टिकट बुक करते समय उन्हें इस पास की जरूरत पड़ती है लेकिन इसे बनवाने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

Last Updated : Jun 19, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details