दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बोर्ड की परीक्षा के लिए दिव्यांग छात्रों को मिली विशेष छूट - Board Examination

बोर्ड की परीक्षा में दिव्यांग छात्र अपने साथ रीडर या लेखक को भी ले जा सकेंगे. उसके लिए सीबीएसई ने कुछ मानक तय किए हैं. जिसके मुताबिक छात्र जो स्क्राइब अपने साथ लेकर जाएंगे वह उनकी योग्यता के मुकाबले अधिक नहीं होना चाहिए.

बोर्ड की परीक्षा के लिए दिव्यांग छात्रों को मिली विशेष छूट

By

Published : Feb 23, 2019, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में कई बदलाव किए हैं. इन्हीं बदलाव के तहत सीबीएसई ने दिव्यांग छात्रों को राहत दी है. जिसके तहत बोर्ड की परीक्षा में दिव्यांग छात्र अपने लिए रीडर या लेखक (स्क्राइब) ले जा सकते हैं. लेकिन उसके लिए सीबीएसई ने कुछ नियम तय किए हैं.

बोर्ड की परीक्षा के लिए दिव्यांग छात्रों को मिली विशेष छूट

बता दें कि इन दिनों सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा चल रही है. इन परीक्षाओं में इस बार दिव्यांग छात्रों को कुछ विशेष छूट दी गई है. जिसके तहत दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इसके अलावा बोर्ड की परीक्षा में दिव्यांग छात्र अपने साथ रीडर या लेखक को भी ले जा सकेंगे. उसके लिए सीबीएसई ने कुछ मानक तय किए हैं. जिसके मुताबिक छात्र जो स्क्राइब अपने साथ लेकर जाएंगे वह उनकी योग्यता के मुकाबले अधिक नहीं होना चाहिए.

वहीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर दिव्यांग छात्रों को परीक्षा समय में भी विशेष छूट दी गई है. उदाहरण के तौर पर1 घंटे की परीक्षा के लिए 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा. जिसके मुताबिक अगर परीक्षा 3 घंटे की है, दिव्यांग छात्र को परीक्षा के लिए 60 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details