नई दिल्ली: द्वारका उपनगरी के रहने वाले लोग पिछले काफी समय से जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारका में बनाए जाने की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होती नजर आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक द्वारका सेक्टर-10 में जिला उपायुक्त कार्यालय का निर्माण किया जाएगा, जिससे उपायुक्त कार्यालय से संबंधित कार्यों के संपादन में द्वारका निवासियों को काफी सहूलियत हो जाएगी.
बता दें कि वर्तमान में उपायुक्त कार्यालय कापसहेड़ा में स्थित है, जहां जाकर लोगों को अपने कार्यों के निष्पादन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऑफिस द्वारका सेक्टर में ही बनाया जा रहा है, तो द्वारका और नजफगढ सहित आसपास के इलाकों लोगों को इससे काफी सहूलियत हो जाएगी. इससे द्वारका के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.
ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी रोबिन शर्मा ने बताया कि जबसे लोगों को पता चला है कि द्वारका में डी.सी ऑफिस का निर्माण चल रहा है, तभी से लोग काफी खुश दिख रहे हैं, क्योंकि काफी दिनों से द्वारका के लोगों की यह मांग थी कि यहां पर एक जिला उपायुक्त कार्यालय की सुविधा हो. पहले यह जिला उपायुक्त कार्यालय कापासेड़ा में था. जिससे वहां तक लोगों को जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि डीसी ऑफिस के साथ-साथ लोगों की यह भी चाहत है की, जितने दिल्ली पुलिस के जिला हैं, उतने ही रेवेन्यू के भी जिला होना चाहिए. इससे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. द्वारका जिला के साथ-साथ दिल्ली देहात के गांव के लोगों को भी काफी आसानी होगी. सीनियर सिटीजन से लेकर बच्चे तक कोई भी काम आसानी से डीएम ऑफिस में करवा सकेंगे.
द्वारका वासियों के लिए खुशखबरी, सेक्टर 10 में बनेगा जिला आयुक्त ऑफिस
द्वारका निवासियों को उपायुक्त कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए कापासेड़ा जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब द्वारका सेक्टर 10 में जिला उपायुक्त कार्यालय का निर्माण किया जाएगा.
d
Last Updated : Apr 18, 2023, 4:46 PM IST