दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर सजग हुआ जिला स्वास्थ्य विभाग - Delhi News

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी स्वाइन फ्लू पैर पसारने लगा है. अब तक गाजियाबाद में लगभग 50 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता की मानें तो अभी तक जिले में एक भी स्वाइन फ्लू का गंभीर मामला सामने नहीं आया है.

स्वाइन फ्लू का फैला खतरा

By

Published : Feb 4, 2019, 10:39 AM IST

जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली में अभी तक स्वाइन फ्लू के 200 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कुछ मौतें भी हुई है. इतना ही नहीं, दो बड़े नेता भी स्वाइन फ्लू का शिकार बन चुके हैं. इन्हीं सब से सबक लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए कमर कस ली है.

स्पेशल वार्ड बनाया गया है
बातचीत के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड का निर्माण किया गया है.

मीडिया को जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी


विभाग बरत रहा पूरा एहतियात
हालांकि अभी तक एक भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी विभाग अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरत रहा है. जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर और महिला अस्पताल में दस बेड का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. इतना ही नहीं यहां हरसमय पर चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है.

2 बड़े नेता हो चुके हैं स्वाइन फ्लू का शिकार
घटते ठंड के साथ ही स्वाइन फ्लू ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है. आम जन क्या नेता भी इसका शिकार बन रहे हैं. सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसका शिकार बने तो फिर वही वरिष्ठ नेता जॉर्ज फर्नांडिस की मौत भी स्वाइन फ्लू के चलते हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details