दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा सेक्टर 82 में करोड़ों के अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर - सेक्टर 82 में ग्राम समाज की जमीन

नोएडा के सेक्टर 82 में कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. सेक्टर 82 में ग्राम समाज की जमीन पर पिछले 8 साल से महंत ओम भारती ने कब्जा कर रखा था. बाबा अवैध तरीके से यहां पर 16 से ज्यादा दुकानों को बनाकर उनसे किराया वसूल रहा था. दादरी तहसील इन सभी दुकानदारों से हर्जाना भी वसूलेगी.

अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Nov 3, 2022, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र के सेक्टर 82 के पास कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया था, जिसे लेकर न्यायालय में वाद चल रहा था. न्यायालय ने अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का आदेश दे दिया था, पर उसे आज तक किसी ने हटाने की जहमत नहीं उठाई. स्थानीय प्रधान ने जब इस संबंध में कोर्ट के आदेश के पालन न किए जाने के संबंध में कोर्ट में अर्जी डाली तो कोर्ट ने 10 नवंबर की तारीख रखी, जिसमें जिला अधिकारी को प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत होने का निर्देश जारी किया गया.

कोर्ट के आदेश से पूर्व जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में बुलडोजर की मदद से सभी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया. आदेश का पालन दादरी तहसील के एसडीएम के नेतृत्व में किया गया. वहीं, इस दौरान देखा गया कि तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के चलते जहां किसी भी तरह के निर्माण कार्य ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी गई है. धड़ल्ले से प्रशासन के बुलडोजर चले और अवैध कब्जे को हटाया गया.

अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने नोएडा के सेक्टर 82 में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया है. सेक्टर 82 गेझा ग्राम पंचायत की जमीन पर पिछले 8 साल से महंत ओम भारती ने कब्जा कर रखा था. बाबा ने अवैध तरीके से यहां पर 16 से ज्यादा दुकानों को बनाकर उनसे किराया वसूल रहा था, लेकिन दादरी तहसील के एसडीएम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर चलाकर दुकानों को ध्वस्त करा दिया. कल दादरी तहसील की टीम ने आकर यहां पर सभी दुकानदारों को नोटिस थमा दिया था और 24 घंटे में दुकान को खाली करने का नोटिस दे दिया था.

बता दें, 3 जेसीबी के साथ दादरी तहसील के एसडीएम सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. दुकानदारों का कहना है कि महंत ओम भारती को किराया देने के बाद भी उनके खिलाफ क्यों नोटिस जारी किया गया है. दूसरी तरफ मंदिर के महंत ओम भारती के शिष्य पिंटू यादव पिछले एक साल से यहां पर दुकानदारों से किराया ले रहे हैं, उनका कहना है कि उनको नहीं पता था कि ये दुकान अवैध रूप से बनी हुई है और वह महंत ओम भारती के नाम से किराया ले रहे थे.

अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

इसे भी पढ़ें:एनटीपीसी प्लांट पर किसानों का धरना जारी

एसडीएम दादरी का कहना

अवैध कब्जा हटाने के मामले में जानकारी देते हुए दादरी तहसील के एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि यह जमीन पिछले 8 साल से कब्जा की गईं थी. यह जमीन ग्राम समाज की है. मौके पर 16 दुकानदार जिन्होंने अवैध कब्जा किया हुआ है, उनको नोटिस दिया गया था. यह जमीन लगभग 4000 मीटर है, जिसकी करोड़ो रुपए में कीमत है. अब दादरी तहसील इन सभी लोगों से हर्जाना वसूला करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details